छत्तीसगढ़

जेईई की परीक्षा देने जा विद्यार्थियों के वाहन को एसडीएम ने दिखायी हरी झंडी

जेईई की परीक्षा देने जा विद्यार्थियों के वाहन को एसडीएम ने दिखायी हरी झंडी
नारायणपुर, 31 अगस्त 2020- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की गयी है। एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग ने आज क्रीड़ा परिसर खेल मैदान से जिले के जेईई की परीक्षा की परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की ओर अपनी शुभकामनाएं दी। बता दें कि राज्य शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जैसे आईआईटी जेईई तथा नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं ले जाने के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था की गची है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी, बीईओ नारायणपुर श्री खेमेश्वर पाणिग्रही के अलावा विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।  

Related Articles

Back to top button