छत्तीसगढ़
आज विघ्नहर्ता गणेश जी का जलाधिवास

आज विघ्नहर्ता गणेश जी का जलाधिवास
सबका सँदेश कान्हा तिवारी–
इस अनुष्ठान के मुख्य यजमान महिला समिति के अध्यक्ष श्री मति राजकुमारी धनुवार एवं उपाध्यक्ष श्रीमती उमेदा जगत रही। अनुष्ठान को वैदिक आचार्य श्री रवि तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा विधीवत सम्पन्न कराया गया। विशेष वैश्विक महामारी कोरोना के शांति हेतु प्राथना किया गया पवित्र भाद्रमास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भगवान विघ्नहर्ता गणेश जी का पूजन व हवन किया गया । ग्राम कोरबा भंवर रतनपुर वार्ड नंबर 1 में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।