छत्तीसगढ़

सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की युवा वाहिनी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण

सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की युवा वाहिनी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण

सबका संदेश कान्हा तिवारी–
सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की युवा वाहिनी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण हेतु दिनांक ३०-८-२० २० रविवार को बिलासपुर जिला के रतनपुर के थाना आरक्षी केन्द्र में थाना प्रभारी ललिता मेहर की उपस्थिति में पौधारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पौधारोपण के बाद युवा समाज की ओर से प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर थाना प्रभारी को भेंट किया गया।थाना प्रभारी ललिता मेहर द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में एेसे ही आयोजनों के प्रोत्साहन हेतु स्वयं आगे आने का आश्वासन दिया गया। पौधारोपण के दौरान ब्राह्मण समाज युवा वाहिनी के अध्यक्ष पं. दुर्गाशंकर दुबे, सह सचिव पं. साकेत शर्मा, पं. उमेश तिवारी, पं. आलोक तिवारी, पं. अभिलाष मिश्रा, पं. राघवेन्द्र दुबे, पं. सिध्दांत मिश्रा, पं. अनूप पाठक एवं पं. विकल्प दुबे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button