छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जेसीआई ने सिखाई भाषण देने की कला

दुर्ग। जेसीआई दुर्ग भिलाई ने सदस्यों के लिए शुरुआत-फिर से.. एक नई शुरुआत नामक सार्वजनिक भाषण कला समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के पायलट फैकल्टी राष्ट्रीय प्रशिक्षक सीनेटर जेसीआई राकेश झावर थे। जिन्होंने व्यक्तित्व विकास, युगल प्रशिक्षण, व्यवसाय प्रशिक्षण और परिवार प्रशिक्षण आदि के क्षेत्र में 572 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम किए हैं। संकाय सर ने सभी पहलुओं को अच्छी तरह से समझाया। उन्होने बताया कि जनता के बीच जाकर कैसे बोलना, मंच भय, विषय, दर्शकों के प्रकार या हावभाव, मुद्राएं, आंखों से संपर्क आदि और यह भी बताया कि क्या करना है और माइक से पहले कैसे खड़ा होना है और मंच भय को कैसे नियंत्रित करना है। कार्यशाला में नामांकित और भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में व्यवसाय, पेशे या समाज का नेतृत्व करेंगे और अपने परिवार की समृद्धि, सामाजिक उत्थान और इस तरह जीडीपी को बढ़ावा देंगे। कार्यक्रम में जेसीरेट सोनम जैन, चेयरपर्सन जेसीरेट दीक्षा नितिन अग्रवाल, जेसीरेट रुचिता बाघमार, जेसीरेट प्रशंशा कटारिया, जेसी राजा कांकरिया, जेसीरेट पायल कांकरिया, देवेंद्र दरलावार, जेसी रामदेव तावरी, जेसीरेट नीतू गर्ग, जेसी अमित कोठारी, जेसीरेट रेशू कोठारी, जेसी क्षितिज अग्रवाल, जेसी प्रकाश चंद अग्रवाल, जेसीरेट सरोज अग्रवाल, जेसी कर्मेंद्र त्यागी जी, जेसीरेट नीतू बंसल त्यागी, जेसी अभिनव, जेसीरेट शीतल सरवैया, जेसी आनंद जैन, जेसी अजय जायसवाल, जेसी अनिल अरोड़ा, जेसीरेट अंजू अरोड़ा, जेसीरेट अंजू रूंगटा और जेसीरेट सीए पायल जैन शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button