जिले में तीन पुलिस अधिकारियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव
महकमें में मची खलबली, संपर्क में आए स्टाफ व अन्य दहशत में
भिलाई । जिले के युवा एएसपी, उप पुलिस अधीक्षक और महिला टीआई के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले के पुलिस महकमे मे खलबली मच गई है। रविवार को इन तीनों अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिछले एक सप्ताह से क्वारंटाइन में थे किसी से मिलना जुलना भी बंद था। इन तीनों पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए स्टाफ और अन्य लोग दहशत में है। मिली जानकारी के अनुसार एएसपी, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू, और महिला टीआई इन तीनों पुलिस अधिकारियों ने पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। वहीं संपर्क में आए स्टाफ का स्वास्थ्य विभाग की टीम का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। जिसके बाद ऑफिस को सैनिटाइज और सील की कार्रवाई की जाएगी।
इन पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि आला अधिकारियों के सम्पर्क में आये लोग भी अपना कोरोना टेस्ट करवा ले एवं स्वयं भी क्वारंटाइन हो जाये पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने भी अपील की है कि पॉजिटीव तीनों अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया है कि वे एहतियातन कोरोना टेस्ट करा ले। ताकि उनके परिवार के सदस्य प्रभावित न हो सकें।