Kondagaon- संतान की चाह रखने वाले भक्त इस वर्ष नही कर पाएंगे लिंगेश्वरी माता के दर्शन
कोंडागांव। जिला कोंडागांव के ग्राम आलोर स्थित प्रसिद्ध लिंगेश्वरी माता मंदिर इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे। प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी भाद्र पक्ष में लिंगेश्वरी माता मंदिर समिति के द्वारा 2 सितंबर 2020 को खोंलने का निर्णय लिया गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशाशन एवं मंदिर समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 02.09.2020 को केवल मंदिर समिति के पदाधिकारियों के द्वारा पूजा अर्चना किया जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीण, दूरस्थ अंचल एवं अन्य प्रांत/राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध होगा। उल्लेखनीय है कि पुत्र/पुत्री की कामना लेकर और मां के आशीर्वाद से पुत्र पुत्री प्राप्त हो जाने पर मां के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने दूर दूर से यंहा पर निःसंतान दंपत्ति यंहा श्रद्धालु भक्त प्रतिवर्ष हजारों हज़ारों की संख्या में पंहुचते आ रहे हैं।
Read more
http://sabkasandesh.com/archives/73981
http://sabkasandesh.com/archives/73947