4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही – दो प्रकरण में नगदी रकम 7500/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही – दो प्रकरण में नगदी रकम 7500/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त….
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव
प्रतिदिन जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनाँक 29.08.2020 को थाना नवागढ़ पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि नवागढ़ आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख कर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ़ स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। आरोपी 1. प्रवीण उर्फ प्रभाकर शर्मा निवासी बीच पारा नवागढ़ के कब्जे से नगदी रकम 5500/- रू.तथा 2. विधि से संघर्षरत बालक बिट्टू उर्फ रोशन मराठा बाज़ार पारा के कब्जे से नगदी रकम 2000/- रू एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395