छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत मल्दा सरपंच के सराहनी कार्य ,,, बाढ़ प्रभावित बेघर लोगो को किया राशन वितरण।

 

ग्राम पंचायत मल्दा सरपंच के सराहनी कार्य ,,, बाढ़ प्रभावित बेघर लोगो को किया राशन वितरण।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट
नवागढ़ जैतपुरी : – ग्राम पंचायत मल्दा के सरपंच सराहनीकार्य किया गया आज पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 से गुजर रहा है ,,साथ ही इस कोरोना काल बारिश ने आफत बनकर आई और कई लोगो के जीवन को बेघर कर दिया है ,,, लोगो को 3 दिनों से हुई मूसलाधार बारिश के बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया गया जिसके बाद बेमेतरा जिले के कई गांव के लोग इस बाढ़ के छापेट में आ गए जिससे कई लोग बेघर हो चुके है जहां आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम भी नही पहुँच पा रही है जिनसे लोग काफी परेसान है जिनके बाद ग्राम प्रधान यानी कि सरपंच के द्वारा ने बाढ़ से बेघर हुए लोगो के लिए सहानुभूति पूर्वक सराहनीय कार्य करते ह मानवता की भावना को प्रदर्शित करते हुए बाढ़ से प्रभावित लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है और उनके रहने के लिए सामुदायिक भावन या स्कूल की भवन को व्यवस्था किया जा रहा है,सरपंच की इस सराहनीय कार्य को लेकर ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button