देश दुनिया

सड़क के किनारे खड़े ट्रक डंपर से डोजर व सेंसर चोरी करने वाला गिरोह पकडा गया, आज रात यह गिरोह पुनः कोई बड़ी वारदात को अंजाम देता उससे पहले सभी आरोपियो को घेराबंदी कर पकडा गया

सड़क के किनारे खड़े ट्रक डंपर से डोजर व सेंसर चोरी करने वाला गिरोह पकडा गया, आज रात यह गिरोह पुनः कोई बड़ी वारदात को अंजाम देता उससे पहले सभी आरोपियो को घेराबंदी कर पकडा गया।

सिंगरौली: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश , श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली की सतत निगरानी में मोरवा थाना प्रभारी को पुनः बड़ी सफलता मिली जब वाहनो से सेंसर व डोजर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
थाना प्रभारी मोरवा को कुछ दिनो से सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक चोरो का गिरोह सक्रीय है जो बरगवां अनपरा के बीच चलने वाले ट्रकों/डंफरो वाहनों से सैंसर डोजर बैट्री रास्ते में खड़े वाहनो से निकाल लेते है जिससे आज रात्रि पुनः गिरोह के एकत्रित होने एवं डकैती की योजना बनाने की सूचना पर एक टीम रवाना कर चारो और से घेराबंदी कर रात्रि दो से तीन बजे के बीच शमसान घाट पुलिया के पास घटना मुख्य मार्ग पर पांच लोगों को पकड़ा गया जिसमें (1.) हनुमान बियार निवासी मेटौली 2) जागेश्वर सिंह निवासी कुशवई (3) रउफ खान निवासी गोरवी (4) सुनील विश्वकर्मा निवासी महदेईया (5) जावेद निवासी गोरवी सभी की उम्र 18 से 20 साल के बीच है जिनके पास से डोजर सेंसर खोलने के उपकरण धारदार हथियार, लाठी ,राड, टार्च आदि सामान मिले जिसपर आरोपियों के खिलाफ अप. क्र. 402/2020धारा399,400,402 भा द वि..25(बी) आर्म्स एक्ट कायम किया गया । सभी आरोपियों में एक आरोपी हनुमान बियार पूर्व में भी चोरी लूट में पकड़ा जा चुका है तथा एक बार पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था शेष आरोपी पूर्व में कोयला वाहनो के ड्रायवर या कन्डेक्टर रह चुके है तथा इनपर भी कई अपराध दर्ज है जो गाडियो से डोजर,सेंसर चुराकर कक्का नामक व्यक्ति को बेच देते थे जो वर्तमान में फरार है जिसकी तलास की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी विनय शुक्ला सउनि. साहबलाल सिंह, प्र.आर. संतोष सिंह, डी.एन.सिंह,अरविन्द चतुर्वेदी ,राजवर्धन परिहार, राजेश द्विवेदी,अजय पाण्डेय, आर.संजय परिहार, भूपेन्द्र,मंगलेश ,राजा,मार आरक्षक. ज्योति शामिल थे।

Related Articles

Back to top button