छत्तीसगढ़

न्यूवोको विस्टास कारपोरेशन लिमिटेड सीमेंट संयंत्र ग्राम आरस मेटा और 4 ग्रामों में स्थापित जांच की जाएगी

न्यूवोको विस्टास कारपोरेशन लिमिटेड सीमेंट संयंत्र ग्राम आरस मेटा और 4 ग्रामों में स्थापित जांच की जाएगी
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर सब का संदेश न्यूज़
जांजगीर-चांपा जिले के तहसील अकलतरा स्थित न्युवोको विस्तास कारपोरेशन लिमिटेड सीमेंट संयंत्र ग्राम आरस मेटा और अन्य चार ग्रामों में स्थापित और संचालित है इस के संदर्भ में जांच की आवश्यकता है ।स्मित सिंह पिता रघुराज सिंह प्रातः काल वृद्ध दंपत्ति हो को संयंत्र कॉलोनी में बचाते समय पानी में डूबने के कारण मौत हो गई प्रबंधन द्वारा नाले में अवैध निर्माण किया गया है जिसके कारण संयंत्र क्षेत्र और कॉलोनी क्षेत्र में ड्रेनेज की व्यवस्था चरमरा गई है रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कोई सिस्टम नहीं लग मनाया गया है। प्रबंधन द्वारा बाढ़ आने की स्थिति में भी प्रशासन को सही समय में सूचना नहीं दी गई रात 9:00 बजे पानी भरने लगा रात 9:00 बजे पानी भरने लगा था प्रबंधन ने 12:00 बजे रात को संयंत्र बंद कर दिया परंतु जिला प्रशासन को सूचना सुबह 6 30 बजे दी गई और मृतक के भाई और परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह को इसी समय सूचना दी इसका अर्थ है देहांत के बाद सूचना प्रारंभ की गई। नाला हॉट कॉलोनी जो मुख्य कॉलोनी से अलग ट्रक यार्ड के नजदीक है वहां पर रात को लोग सो रहे थे और ड्यूटी पर पदस्थ सुरक्षा प्रहरी भी सो रहा था जब अचानक लोगों के घरों में पानी भरने लगा तो सुरक्षा प्रहरी वहां से भाग गया इसी कॉलोनी में सीवर लाइन की सफाई नहीं हुई है और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कोई प्रबंध नहीं किया गया है जिसके कारण बाढ़ की स्थिति और भयानक हो गई इस कॉलोनी में 6 क्वाटर खाली थे परंतु अनेकों बार निवेदन करने के बावजूद भी सुरक्षा के लिए इन क्वार्टरों को नहीं खोला गया प्रबंधन द्वारा मूलमुला थाना प्रभारी को भी संयंत्र और कॉलोनी में निर्मित हाल आपकी सही समय में सूचना नहीं दी गई प्रबंधन द्वारा नदी बाढ़ आपदा प्रबंधन को भी सही समय पर सूचना नहीं दी गई ना कोई व्यवस्था है और ना की गई प्रबंधक के पास बाढ़ एवं अन्य कोई आपातकाल की परिस्थितियों से निपटने के लिए कोई ईवे क्यों वेशन प्लान नहीं है। एस आई एस सिक्योरिटी को सुरक्षा का ठेका दिया गया है उसमें 80 सुरक्षाकर्मी है जो कि इतने बड़े संयंत्र के लिए कम है उसमें भी 40 सुरक्षाकर्मी सो रहे थे और बाल बढ़ने के बाद कॉलोनी में सुरक्षित स्थान पर रखा गया था और बाढ़ आने के बाद सुरक्षाकर्मी से किसी प्रकार का सहायता कार्य नहीं लिया गया स्मित सिंह को प्रबंधन द्वारा आपदा प्रबंधक में लगाया गया था जो कि उक्त संयंत्र का कर्मचारी नहीं था जिसके वजह से उसकी मौत हो गई बचाव कार्य में गए व्यक्ति को किसी प्रकार की सुरक्षा सामग्री प्रबंधन द्वारा प्रदान नहीं की गई जिसके कारण स्मिथ सिंह की मौत हो गई मौत की उच्च स्तरीय विभागीय जांच की जाए एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और संयंत्र के प्रबंधन द्वारा हजारों व्यक्तियों की जान को जोखिम में डाला गया और जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मृत्यु उपरांत अन्य माध्यमों से सूचना दी गई। अजय शर्मा रिपोर्टर 9977420682

Related Articles

Back to top button