जजकी वार्ड की मरीजों ने विधायक को बताई समस्याएं
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
अरूण वोरा पहुंचे अवलोकन के लिए जिला अस्पताल
दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा सुबह सुबह जिला अस्पताल पहुंच कर आम लोगों से मिले और सभी का हालचाल एवं अस्पताल की व्यवस्था का अवलोकन किया। जजकी वार्ड एवं शिशु वार्ड में विधायक के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। जजकी वार्ड में भर्ती महिलाओं ने साफ सफाई एवं शौचालय की समस्याएं बताईं, वही शिशु वार्ड में वेंटिलेशन की बड़ी समस्या सामने आई। इसके अलावा शिशु गहन चिकित्सा इकाई में परिजनों के रुकने की व्यवस्था में कमी है। विधायक अरुण वोरा ने साफ सफाई में कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक मातृ शिशु अस्पताल के नए भवन में पूरी व्यवस्था नहीं हो जाती और पुराने भवन में ही लोगों का इलाज कराया जा रहा है तब तक साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं को संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। इसके बाद वे मातृ शिशु अस्पताल के नवीन भवन भी पहुंचे और वरिष्ठ चिकित्सकों से चर्चा कर अतिशीघ्र सम्पूर्ण रूप से संचालन में लाए जाने के संबंध में चर्चा की।