छत्तीसगढ़

कोरोना के दौर में JEE और NEET परीक्षा स्थगित कराने के लिए एनएसयूआई ने दिया धरना

केशकाल। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आदेशानुसार राष्ट्रीय संयोजक RTI Cell के राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन के नेतृत्व में JEE और NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर शनिवार को केशकाल बस स्टैंड के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया।

राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों के साथ खड़ी है, उनकी सुरक्षा के लिए आवाज उठा रही है। तथा केंद्र सरकार छात्रों द्वारा Jee और Neet की परीक्षा स्थगित करने के अनुरोध पर विचार करे। उन्होंने कहा कि देश में आए दिन 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं का परीक्षा के लिए बाहर जाना ख़तरनाक साबित हो सकता है। ऐसे समय में जब अधिकांश राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के भय से सार्वजनिक सुविधाओं को स्थगित रखे हुए हैं, केंद्र सरकार ने भी रेलवे को 30 सितम्बर तक स्थगित कर दिया है फिर विद्यार्थियों के साथ जोखिम क्यों। उन्होंने कहा कि क्या ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बाध्य करना उचित है। अतः केंद्र सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर स्थिति सामान्य होने तक परीक्षाओं को स्थगित किया जाए। इस धरना प्रदर्शन में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग, आल इंडिया कांग्रेस संघ के प्रदेश महासचिव जुनैद मेमन, प्रदेश संयोजक शाहबाज मेमन, अरमान मेमन, दयानंद कुंजाम, छात्र अक्सेन अहमद कुरैशी उपस्थित रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button