Uncategorized

कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत बटुराकछार के सरपंच पुनर्मतगणना में हुये विजयी सरपंच ने सभी को आभार व्यक्त किया The victorious sarpanch thanked all in the sarpanch re-enumeration of Gram Panchayat Baturachakhar in Kabirdham district

कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत बटुराकछार में कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे ,तापेश्वरी-कृष्णा 12 वोट अहिरे पदमिनी-भुवन मोहले 280 वोट मीना-मनीकांत त्रिपाठी 338 को हराकर उषा-कोमल चन्द्रवंसी ने कुल 340 वोट प्राप्त कर विजयी घोषित हुए

जिनको लेकर 2 मत से हारे प्रत्याशी मीना मनि त्रिपाठी ने पुनर्मतगणना कराने की अपील की थी ,जिसकी मतगणना 26 अगस्त 2020 को पुनर्मतगणना करने पर विजयी प्रत्याशी उषा कोमल चन्द्रवंसी की ही हुई
जिसको लेकर ग्राम सिंघनपुरी कोदवा व बटुराकछार के आम जनता में खुशी की लहर पुनः देखने को मिली
सरपंच ने समस्त मतदाताओं का आभार माना है।

 

Related Articles

Back to top button