छत्तीसगढ़

फिट इंडिया अंतर्गत आज खेल दिवस के अवसर पर ग्रामीण युवाओं ने लगाई दौड़

फिट इंडिया अंतर्गत आज खेल दिवस के अवसर पर ग्रामीण युवाओं ने लगाई दौड़

कवर्धा, 29 अगस्त 2020। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल नेतृत्व में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत युवा मंडल, युवती मंडल के द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के पहल पर प्रतिदिन फिट इंडिया में अपने आप को फिट करने के लिए दौड़ योगाभ्यास, खेल व दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक पुरुषोत्तम निर्मलकर के अगुवाई में ग्राम खैरझिटी कला में ग्राम पंचायत सरपंच पवन चंद्रोल ने युवाओं को संबोधित करते हुए दौड़ का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर वहां के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर 1 मीटर तक दौड़ किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक पुरुषोत्तम निर्मलकर ने दौड़ में शामिल सभी युवाओं को चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। युवाओं को प्रतिदिन सुबह या शाम 1 किलोमीटर या 2 किलोमीटर प्रतिदिन दौड़ करने के लिए कहा क्योंकि दौड़ करने से हमारे शरीर में ब्लड का संचार होता है और शरीर जो है स्वस्थ होता है। उन्होंने कहा कि हम रोग से वंचित रहते हैं और हम पुलिस विभाग की तैयारी कर सकते हैं। फिट इंडिया में अपने आप को फिट कर स्मार्टनेस युवा बने और समाज के हर गतिविधियों  में हर युवाओं का योगदान  हो। फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के द्वारा जिले  के चारों विकास खंडों में युवाओं को दौड़ अभ्यास कराया जा रहा है कवर्धा ब्लॉक में लोकेश देवांगन, कीर्ति साहू के द्वारा बहुत ही अच्छी पहल किया जा रहा है। सहसपुर लोहारा में ओंकार सिंह राजपूत, ओमप्रकाश मंडावी के द्वारा युवाओं को फिट इंडिया में दौड़ कराया जा रहा है। बोड़ला ब्लॉक में जैनू पटेल  भीषण के द्वारा युवाओं को दौड़ कराया जा रहा है एवं पंडरिया ब्लाक में नागेंद्र मोहल्ले पुरुषोत्तम निर्मलकर के पहल पर फिट इंडिया में युवा युवतियों को फिट रखने के लिए दौड़ का व योगाभ्यास जैसे एक्टिविटी कराई जा रही है  फिट इंडिया में हर युवा फिट इंडिया में अपने आप को फिट करने के लिए अवश्य शामिल होकर फिट इंडिया का लाभ उठाया।

Related Articles

Back to top button