छत्तीसगढ़

आपदा प्रबंधन में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें -कलेक्टर,

आपदा प्रबंधन में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें -कलेक्टर,

क्षति का आंकलन शीघ्र करने के निर्देश,

जांजगीर-चांपा, 28 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने लगातार हो रही बारीश को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने कहा है। फसल क्षति, जनहानि, मकान क्षति आदि के प्रकरणों मे राज्य सरकार के निर्देशानुसार आबीसी 6-4 के तहत मदद की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकलतरा तहसील में जनहानि के 01 प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार पूरे जिले में पशुहानि के 110 और मकान क्षति के 3,973 प्रकरण दर्ज किए गए है। पशुहानि में तहसील अकलतरा, जैजैपुर, डभरा, नवागढ़ में 10-10, बलौदा में -4, शिवरीनारायण में -17, चांपा में- 8, सक्ती में- 5, मालखरौदा में 13 और पामगढ़ में -12 प्रकरण अबतक दर्ज किए गए हैं।
मकान क्षति के तहसील अकलतरा-345, जैजैपुर-1417, डभरा-251, नवागढ़-120, बलौदा में 360, शिवरीनारायण-267, चांपा-131, सक्ती-334, मालखरौदा-423 और पामगढ़ में 228 प्रकरण अब तक दर्ज किए गए हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा
फसल क्षति का भी आंकलन किया जा रहा है।
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सबका संदेश न्यूज 9977420682

Related Articles

Back to top button