स्कूल नहीं खुलने पर उदास है कुंडा सरकारी स्कूल के बच्चा
ध्यान दें:
कुंडा ब्लाक के सरकारी स्कूल के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रहे हैं , राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड्स विजेता बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार,आपने चित्रकला के जरिए बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेन का काम किया जा रहा है कई महिनों से सभी सरकारी स्कूल बंद है , ऐसे में बच्चे घर से आंगन ,आंगन से घर मे रहते -रहते बोर हो रहे हैं,ना अपने दोस्तों से सही ढंग से मिल पा रहे हैं,ना जुल पा रहे हैं ऐसे में बच्चे क्या करे क्या नहीं करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है ,ना जाने कितने दिन बाद स्कूल खुलेगा यहीं सोच बच्चों को परसान है। चैन चंद्राकर का छोटा बेटा ,बोला चंद्राकर, कक्षा-5वी के बच्चा का पेंटिंग बनाकर थोड़ा मुस्कुन आया ,सैंकड़ों बचो का पेंटिंग बनाकर उस बच्चे को बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार जी दे चुके है। और ज़ारी है मुस्कराहट बिखेरने का काम।