गंगरेल डैम से 20000 क्यूसेक पानी छोड़ा महा नदी का जलस्तर और अचानक बढ़ा
गंगरेल डैम से 20000 क्यूसेक पानी छोड़ा महा नदी का जलस्तर और अचानक बढ़ा
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
शिवरीनारायण पिछले 3 दिन से झमाझम बारिश के कारण महानंदी का जलस्तर बढ़ गया। सुबह 9.30 बजे के बाद पानी बढ़ना शुरू हुआ और थोड़ी देर ही देर में खतरे के निशान को पार कर पुल के ऊपर पहुंच गया शाम 6:00 बजे तक पानी पुल के ऊपर पांच फिट बह रहा था। ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से महा नदी उफान पर है। जल स्तर जी से बढ़ रहा है प्रदेश भर में दिन भर बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर है। शाम को सब री पोल में लगभग 12 फीट नीचे था जो शुक्रवार 1:00 बजे सब्जी पुल के ऊपर 2 फीट पानी पहुंच गया पुल की ऊंचाई 31 फीट है सब्जी पुल के ऊपर पानी आने से शिवरीनारायण जांजगीर चांपा व बलोदा बाजार जिले का संपर्क टूट गया है। पुल के पास बैरिकेडिंग की गई है मेला ग्राउंड चौपाटी के पास सहित नदी किनारे पुलिस थाना व नगर पंचायत की टीम निगरानी कर रही है। और लोगों को अलर्ट करने वह व्यवस्था बनाने में तहसीलदार सीएमओ एवं पुलिस थाने की टीम लगी हुई है। गोताखोरों की टीम तैनात की गई है।