बोड़ला। बाढ़ का पानी बना मुसीबत,घर हुआ पानी से नदी में तब्दील, ग्रामीण ने की मुआवजे की मांग,वार्ड के पार्षद ने किए अपने एक माह की वेतन देने की घोषणा।

कवर्धा बोड़ला (सबका संदेश)। 28.08.20 । उफनायी नदी का कहर के बोड़ला के वार्ड नं 01 के निवासी श्रवण श्रीवास का घर पानी भरने की वजह नदी में लबालब हो गया है।मकाने कच्ची व नदी किनारे होने की वजह से पानी घर के अंदर घुस गया है।जिसके वजह से श्रावण की जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।अगर इसी तरह की स्थिति बनी रही तो बढ़ी दुर्घटना घटने की आशंका सामने आती हैं।
घर के आसपास पानी ही पानी
श्रावण का कहना है कि – मै हर साल सरकार को घर का टैक्स देता हूं,गरीब होने के वजह से घर नहीं बना पा रहा हूं,और ना ही शासन द्वारा चलाए जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है।
घर मे घुसा पानी
वार्ड नं 01 के पार्षद श्री ओमप्रकाश शर्मा जी जो गरीबों के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है ,जिनको घटना की सूचना मिलते ही उक्त घटना स्थल पर पहुंच कर श्रावण को राहत कोष के लिए अपने एक माह के वेतन को देने के साथ -साथ उनके लिए सुनिश्चित व सुरक्षित स्थान की व्यवस्था करवाए।नगर में एक पार्षद है,जो चुनाव जीतने के बाद आपने वादानुरूप कार्य कर रहा है।इन्होंने अपना वेतन खुद पर खर्च ना कर ,आपने वार्ड के नेक कार्यों में लगा देता है।ठीक इसी तरह बाढ़ से ग्रसित श्रावण श्रीवास को अपने एक माह के वेतन देने की घोषणा किए ।ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की मेरे वार्ड के लोगो ने मुझे अपने प्रतिनिधि बना कर भेजा है,इसलिए मै एक प्रतिनिधि की भांति अपने वार्डवासियों के मध्य सेवा के तत्पर कोशिश करता हु व मेरे कोशिश यही रहेगा की आज की राजनीति में सुधार होवे । मेरा यही मानना है कि हर प्रतिनिधि आपने पद की सही निर्वहन करते हुए ,जनता हित में अपना कार्य करे।
संवाददाता जीवन यादव की रिपोर्ट