छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा को लगा बधाईयों का तांता
दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया है। सोमवार की रात उनके नाम के घोषणा होते ही समर्थकों का उनके आवास पहुंचकर बधाई देने का तांता लगा रहा। युवा नेता इलियास चौहान, जितेन्द्र राठी, राहुल अग्रवाल, सरवर चौहान व अन्य युवा नेताओं ने उनके आवास पहुंचकर प्रतिमा चंद्राकर से मुलाकात की और प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हे बधाई दी। युवा नेताओं ने कहा है कि इस चुनाव कांग्रेस का माहौल है। कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने में युवा कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।