छत्तीसगढ़
केशकाल अंजुमन स्लामिया कमेटी ने हज हाउस का नाम ‘हुजुर अमीन ए शरियत’ रखने सौंपा ज्ञापन
केशकाल। अंजुमन इस्लामिया कमेटी केशकाल ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम केशकाल को ज्ञापन देकर रायपुर में बन रहे हज हाउस का नाम “हुजुर अमीन ए शरियत” हज हाउस रखने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील की है। हुजुर अमीन ए शरियत द्वारा छत्तीसगढ़ में दिए गए उनके योगदान एवं परोपकार के कार्य को ध्यान में रखते हुए हज हाउस भवन का नाम हुजुर अमीन ए शरियत हज हाउस रखा जाना चाहिए। केशकाल अंजुमन स्लामिया कमेटी के सदर हाजी इब्राहिम मेमन, हाजी इकबाल मोहम्मद, शाहिद शेख अजीज अहमद, वसीम मेमन, अरमान मेमन, मुनीर खान, जुनैद मेमन ने ज्ञापन सौंपा।
http://sabkasandesh.com/archives/73573
http://sabkasandesh.com/archives/73461
http://sabkasandesh.com/archives/73691