खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

सीआईएसएफ का सेकण्ड बैच दीक्षांत परेड उतई में संपन्न

भिलाई / केन्द्रीय औध्योगिक सुरक्षा बल उतई के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र उतई में सेकण्ड बैच रेलवे सुरक्षा बल आरक्षक एवं जीडी के बुनियादी कोर्स का दीक्षांत परेड संपन्न हुआ जिसमे 461 बल सदस्यों ने हिस्सा लिया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ए एन सिन्हा ने दीक्षांत परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण किया व श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षनार्थीओं को राष्ट्र की बदलती परिस्थितियों एवं जरूरतों के अनुसार स्वं को तैयार रखने का आह्वान किया ! साथ ही साथ अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता व लगन से कार्य करने का संदेश दिया ! वही क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य/ उन महानिरीक्षक जी एस आर राजू ने अपने स्वागत भाषण तथा कोर्स रिपोर्ट से अवगत कराया, इस प्रशिक्षण में सम्पूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों प्रशिक्षनार्थी शामिल हुए जिसमे विभिन्न धर्म जाती संप्रदाय के लोगो ने हिस्सा लिया, उपमहानिरीक्षक जीएसआर राजू ने बताया कि प्रशिक्षनार्थीओं को 35 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, एवं इन्हें रेलवे सुरक्षा के अतिरिक्त विभिन्न विषयों जैसे मेजर एक्ट, माइनर एक्ट, मानव अधिकार, फिल्ड क्राफ्ट, यू ए सी तथा विभिन्न आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया !

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षनार्थीओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमे आरक्षक / जीडी  सुरेन्द्र नागले को आल राउंडर बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई, इसके अलावा आरक्षक / जीडी रघुवीर को आंतरिक विषयों में बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई, तथा आरक्षक / जीडी सुमित चौहान को बाह्य विषयों में बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई, साथ ही आरक्षक / जीडी मनोज कुमार को परेड कमांडर की ट्राफी प्रदान की गई एवं आरक्षक / जीडी प्रियरंजन कुमार को परेड 21/सी में ट्राफी प्रदान की गई ! समारोह के अंत में सीनियर कमांडेंट अमीत माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया !

Related Articles

Back to top button