छत्तीसगढ़राजनीतिक

Kondagaon: JEE NEET परीक्षा के विरोध में जिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

कोंडागांव। जिला कांग्रेस कमेटी युवक कांग्रेस कोंडागांव के द्वारा आज जिला मुख्यालय कोंडागांव में विगत कई दिनों से पूरे देश के छात्र छात्राएँ व अभिवावकगण जो माँग कर रहे हैं की कोरोना महामारी के बीच JEE & NEET की परीक्षाओं को सितंबर माह में ना लेते हुए कुछ समय बाद ली जाए, किंतु केंद्र की BJP सरकार घमंड में चूर हो पूरी तरह बहरी हो चुकी है, उसे छात्रों की स्वाभाविक माँग सुनाई नहीं दे रही। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यह निर्णय लिया की केंद्र सरकार को नींद से जगाने हेतु इसके विरोध में जहाँ स्पीकअप स्टूडेंट सेफ्टी के माध्यम से पूरे देश मे छात्रों की सुरक्षा के लिए मुहिम चलाया वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पे जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय पोस्ट ऑफिस के सामने धरना दिया और धरना पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें JEE एवं NEET की परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है।

धरना कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुक लाल दिवान, शहर अध्यक्ष युसुफ रिज़वी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबत्ती मरकाम, महिला शहर अध्यक्ष तबस्सुम बनो, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, बुधराम नेताम, उमेश साहू, तरुण गोलछा, योगेंद्र पोयाम,तरुण भौमिक, नौशाद खान, अंकेश जैन सुमीत श्रीवास्तव, पारस गोस्वामी, प्रियांश चौहान, रितेश गुप्ता, हीरा दीवान, शिल्पा देवांगन, हेमा देवांगन, चंचला बिस्वास, प्रवीण मिश्रा, देव तिवारी, आकाश महंत, सुनील रैकवार, हरिशंकर बागची सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्तिथ थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button