भारी मात्रा में मिला नक्सली साहित्य एवं विस्फोटक सामग्री, बड़ी घटना को दे सकते थे अंजाम
कोंडागांव । कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ टीएफ-02 जिला कोण्डागांव की संयुक्त कार्यवाही में नक्सलियों के कैम्प को किया ध्वस्त ।
थाना मर्दापाल के सरहदी क्षेत्र के ग्राम तुसवाल के घने जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाया गया था कैम्प
नक्सली कैम्प से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य, पर्चे, विस्फोटक सामग्री सहित दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद
नक्सलियों द्वारा कैम्प लगाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना हुई नाकाम देषी ग्रेनेड 30 नग प्राप्त हुआ ।
संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में जिला कोण्डागांव के जिला पुलिस बल कोण्डागांव, डीआरजी, एसटीएफ टीएफ-02 नक्सल गष्त सर्चिंग हेतु थाना मर्दापाल क्षेत्र के सरहदी ग्राम तुसवाल क्षेत्र में रवाना किया गया था कि नक्सलियों द्वारा तुसवाल के घने जंगल में चलाये जा रहे कैम्प लगाया गया था। एका-एक बड़ी संख्या में पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख नक्सली अपना कैम्प छोड़ कर भाग गये। जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ टीएफ-02 पार्टी द्वारा मौके पर सर्च करने पर भारी मात्रा में नक्सली साहित्य, पर्चे, विस्फोटक सामग्री सहित दैनिक उपयोगी सामग्री जैसे – पाईप बम-01 नग, देषी ग्रेनेड-30 नग, बिजली वायर-04 बण्डल, एयर गन छर्रे-01 पैकेट, इंसास बट प्लेट-01 नग, सेफ्टी फ्युज-01 मीटर, राड के टुकड़े-500 ग्राम, कोरा पेज-10 सेट, नक्सली दस्तावेज (हस्त लेख), नक्सली साहित्य (बुक), पॉम्पलेट (प्रिंटेड)-30 नग, कॉपी (हस्त लेख)-30 नग, डायरी-06 नग, डिक्सनरी (हिन्दी- इंग्लिष, हिन्दी- तेलगू)-02 नग, स्लेट पट्टी-03 नग, पेसिंल-05 नग, सीडी-07 नग , सेलो टेप-03 नग, लाल बेनर कपड़ा-02 बंडल, लोवर(कपड़ा)-01 नग, त्रिपाल-01 नग, मोबाईल चार्जर-01 नग, नक्सली बैच (वालिनटियर)-28 नग, स्टील ड्रम-01 नग, जर्बन गंजी-01 नग, टब गंजी-02 नग, संदिग्ध पुरूष/महिला फोटो-03 नग बरामद किया गया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008