छत्तीसगढ़

तीन दिनों की बारिश से बेरला धमधा पहुंच मार्ग बाढ़ से प्रभावित , सड़क से दो फीट ऊपर बह रही है और सड़क पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया ।

धमधा तरकोरी से खुमान सिन्हा की रिपोर्ट:-

बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग से जारी ऑरेंज व रेड अलर्ट से बारिश की जानकारी दी गयी  थी जिसमे लोगो को सावधान रहने की बात कहि गयी है । लगातार तीन दिनों से हो रहे बारिश से लोग प्रभवित हो रही है और कच्चे मकान गिरने की नाले से ऊपर पानी चलने की सूचना मिल रही है  । इसी की चपेट में ग्राम तरकोरी में  बारिश से बेरला धमधा पहुंच मार्ग बाढ़ से प्रभावित हो गया है, सड़क से दो फीट ऊपर बह रही है और सड़क पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया । राहगीर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही बारिश के कारण कच्ची मकान भी गिर रही है ग्रामीणों को  धमधा या बेरला जाने के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

 

Related Articles

Back to top button