ग्राम पंचायत रोल में सेल्समैन व सरपंच के पद पर बैठे नैनसिंह पोर्ते ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान से कर रहा घटिया खाद्य सामग्री वितरण
कवर्धा। 28.08.20।सेल्समैन व सरपंच के पद पर बैठे, सेल्समैन ग्रामीणों का कर रहा शोषण। ग्रामीणों के स्वस्थ्य के साथ कर खिलवाड़
कवर्धा बोड़ला रोल (सबका संदेश) – दरअसल मामला कबीरधाम जिले के। बोड़ला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रोल का है। जगलो की घिरी यह जगह जहां बाघ तो नहीं घूमते ,लेकिन लोगो की नाराज़गी साफ महसूस होती है।
चावल में कंककड पत्थर।।
सेल्समैन के पद पर बैठा सरपंच ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण करने का मामला सामने आए है। दीर्घावधि से चावल वितरण राज्य सरकार कर रही है ,जो कि गरीब वर्गो के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ है ।लेकिन यहां के लोगों को सरकारी वितरण प्रणाली के तहत इतना घटिया नमक और चावल दे रहे कि उसे खाया नहीं जा सकता ।
ग्रामीणों का कहना है, चावल को बोरी से जमीन में खाली कर व साफ सफाई के समय उठाया गया खराब चावल का वितरण व नमक देते , सेल्समैन से पास प्रयाप्त मात्रा में साफ सुथरा हुए बढ़िया किस्म का सामान छुपा कर रखता है।
ग्रामीणों का कहना ये भी है – सेल्समैन जो सरपंच का भदभर रौब दिखाकर डरता धमकाता है।
उक्त मामलो की जांच के लिए ग्रामीणों ने शासन ,प्रशाशन से गुहार लगाई।
बिना पैकेट वाला पुराना नमक
नैन सिंह पोर्ते सरपंच रोल एवं सेल्समैन – गाड़ी से खाद्य सामग्री को खाली करते समय हेमलो के द्वारा रख रखाव सही तरीके नही करने के वजह से नामक व चावल की बोरिया फट जाती है
ग्रामीणों की रिपार्ट – निरीक्षण के समय सही खाद्य सामग्री उपलब्ध था हमे गुमराह में रखकर सही सामग्री का लाभ नही दिया जाता