छत्तीसगढ़

बाढ़ पीड़ित के सहायता के लिए सामने आया -गोटा परिवार

बीजापुर से *बाढ़ पीड़ित के सहायता के लिए सामने आया -गोटा परिवार* परिवारबीजापुर जिले के फतेहगढ़ गांव में शहीद श्री चिन्नाराम गोटा फरसेगढ़ के परिवार से कमलाबाई गोटा महेश कुमार गोटा प्रकाश कुमार गोटा बाढ़ पीड़ित परिवार को सहायता सामग्री चावल 2.5क्विंटल आलू 50किलो प्याज़ 35 किलो सोयाबिन बड़ी 13 किलो सोया तेल 24लीटर राहर दाल 30 किलो मुहैया करवाया गया है हर बाढ़ पीड़ित परिवार के साथ गोटा परिवार खड़ा है बाढ़ पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन से उचित सहायता राशि दिलाने के लिए आश्वासन भी दिया गया

ज्योतिष कुमार

Related Articles

Back to top button