कोंडागांव/केशकाल। कोण्डागांव के मर्दापाल से लेकर खालेमुरवेण्ड तक 150 किलोमीटर लंबी सड़क को लिंगो देव पथ का नाम दिया गया है। जिसका लोकार्पण अधूरे निर्माण कार्य पर ही तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा कर दिया गया था। इस मार्ग पर करोडों खर्च कर सड़क, पुल एवं पुलिया निर्माण का कार्य जोरो पर है। जिसमें अपने चहिते ठेकेदारों को जिम्मेदारी देकर सडक मार्ग निर्माण कार्य जारी है।
इसी मार्ग पर बसे ग्राम पंचायत कोरकोटी से लेकर कुँएमारी जाने वाली सडक मार्ग के बीच में कोरकोटी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम चुडावा मेंं भी जो कि पहॅुचविहीन एवं पगडंडी रास्ता से जुडा हुआ है। ग्रामीणों का परेशानियों को दूर करने के लिए कोण्डागांव जिला के तत्कालीन कलेक्टर नीलकंठ टेकाम द्वारा मर्दापाल से लेकर खालेमुरवेण्ड तक पहॅुचने वाली लिंगो देव पथ सडक मार्ग का निर्माण कार्यों के यहाँँ पर भी सड़क निर्माण कार्य शुरूवात किया गया था। “लिंंगो देव पथ” जिसका उद्घाटन समारोह कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा बहुत ही वृहत रूप से 23 फरवरी 2020 को आयोजित किया गया और एक बाइक रैली का भी आयोजन किया गया था जिसमे मंत्री, नेता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। लेकिन ग्रामीणों के लिए यह सड़क मुसीबत बन गयी है।
ग्राम चुडावा में करीब 25 से 30 परिवार निवासरत है, चुडावा के ग्रामीणों एवं कुँएमारी क्षेत्र के ग्रामीणों को धनोरा पुलिस थाना एवं साप्ताहिक बाजार धनोरा आने का मुख्य सडक मार्ग में बना पुलिया ठेकेदार की लापरवाही एवं गुणवत्ताहीन सामग्रियों का उपयोग करने के चलते पुलिया में पाईप के मिट्टी कटाव के साथ बडा गढ्ढा बनने के कारण कुँएमारी एवं चुडावा के ग्रामीणों को धनोरा एवं केशकाल पहॅुचने के लिये इस सडक मार्ग में बने बडा गढ्ढा की वजह से मुख्यालय से कटने के साथ ही काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस सडक के बनने से पहले भी क्षेत्र के लोग अपने जांन जोखिम में डालकर इस रास्ते से आना जाना करते थे और सडक मार्ग पुलिया बनने के बाद भी सडक कट जाने के चलते ग्रामीण पूर्व की तरह ही आने जाने में परेशानी उठाने को मजबूर है। ठेकेदार द्वारा पुलिया बनाने के साथ-साथ मिट्टी कटाव एवं सडक कटाव को रोकने के लिये पत्थर से पिचिंग अथवा कांक्रिट रिर्टन वाल बनाना जरूरी था लेकिन लापरवाही और अनदेखी के चलते सडक कटने से उसका खामियाजा मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है।
चुडावा सडक मार्ग कटने का जानकारी मिला है जिसे वर्षा समाप्त होते ही दुरुस्त किया जावेगा – अरूण शर्मा
इस सड़क के संबंध में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यंत्रीकी विभाग कोण्डागांव अरुण शर्मा से बात करने पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कोरकोटी के आश्रित ग्राम चुडावा तक पहॅुच मार्ग में पाईप डालकर ठेकेदार द्वारा बनाया हुआ नवीन पुलिया में अधिक वर्षा होने से मिट्टी कटाव तथा सडक कटाव होने की जानकारी व घटना स्थल की फोटो भी मुझे मिला है। वर्षा कम होने के बाद जर्जर सडक मार्ग को जनता के लिए पुनः बहाल किर दिया जाएगा। पुलिया के साथ ठेकेदार को मिट्टी कटाव रोकने के लिये रिर्टन वाल बनाना था, लेकिन वर्षा पानी के चलते नहीं बनाया गया है, जैसे पानी वर्षा समाप्त होगा उस समस्या को भी दूर करने की जानकारी दी है।
मुख्यालय से संपर्क टूटने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों के लिये सबसे बडा साप्ताहिक बाजार धनोरा होने के साथ राजस्व एवं जनपद पंचायत मामले को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों का आने जाने का मुख्य मार्ग यह ही चुडावा से कोरकेाटी तक पहॅुच मार्ग है।