छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन
जिला:- गौरेला पेड्रा मरवाही/ छत्तीसगढ़
स्थान – मरवाही
संवाददाता-चंद्रसेन पटासकर
छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन
– छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष तरुण नामदेव , ब्लॉक संयोजक रामाधार यादव एवं अन्य 40 -50 शिक्षकों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को शिक्षकों के विभिन्न मांगो एवं समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया ।
– छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष तरुण नामदेव ब्लॉक संयोजक रामाधार यादव एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम, अनुविभागीय अधिकारी मरवाही को शिक्षकों के निम्नांकित मांगो एवं समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया ।
1- 1 जुलाई 2020 को 2 वर्ष पूर्ण हो चुके शिक्षक संवर्ग को बजट घोषणा के अनुसार संविलियन करते हुए, एरियस वेतन का भुगतान नवंबर 2020 में किय़ा जाए।
2 – क्रमोन्नति ,- प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानते हुऐ गणना कर क्रमोन्नति व पदोन्नति आदेश जारी किया जाए।
3,- वेतन विसंगति- व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात के अनुसार सहायक शिक्षक के वेतनमान मे सुधार किया जावे।
4 – पुरानी पेंशन बहाली – एन.पी.एस के स्थान पर ओ.पी.एस (पुरानी पेंशन योजना ) लागू करने की कार्यवाही किया जाऐ ।
5 – अनुकंपा नियुक्ति ,- पंचायत व नगर निगम शिक्षक संवर्ग के लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति दिया जाए ।
6 ,- महंगाई भत्ता – जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जाए ।
सबका संदेश के लिए संवाददाता चंद्रसेन पटासकर की रिपोर्ट
बाइट- तरुण नामदेव ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही, छत्तीसगढ़ शिक्षक एसोसिएशन ।