कोंडागांव। पशु चिकित्सा कार्यालय कोण्डागाँव में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के साथ विभाग के उपसंचालक ललन सिंह के द्वारा छेड़छाड़ के मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कोंडागांव को युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है। उक्त घटना 05/08/2020 की है जिस संदर्भ में दिनांक 06/08/2020 को पिड़िता ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर द्वारा सात दिन का समय पिड़िता को दिया गया था।
ज्ञापन में युवा कांग्रेस विधानसभा के महासचिव अमन सागर ने प्रशनवाली करते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से जवाब मांगा है कि
1) महोदय मैं जानना चाहता हूँ कि दिनांक 05/08/2020 को एक अधिकारी अपने विभाग की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के साथ छेड़छोड़ करता है उस संदर्भ में दिनांक 06/08/2020 को पिड़िता की ओर से आपके समक्ष न्याय की मांग हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जाता है, किन्तु आज 26/08/2020 तक पिड़िता के साथ न्याय नहीं हुआ है ऐसा क्यों?
2) उपसंचालक पशु चिकित्सा कोण्डागाँव ललन सिंह ने कंटेनमेंट जोन में कार्यालय बन्द होने के बावजूद पिड़िता को फोन कर बुलाया कार्यालय में उस दिन कोई कर्मचारी नहीं था ऐसे में प्रकरण जांच अधिकारी वरूण सिंह नागेश के द्वारा जिन लोगों से बयान लिया जा रहा है वे घटना के समय थे ही नहीं तो वे इस विषय पर क्या बता पायेंगे, जांच अधिकारी प्रकरण को गलत दिषा में ले जा रहें हैं क्यों?
जांच अधिकारी वरूण सिंह नागेश पर पहले ही इसी प्रकार का मामला थाना कोण्डागाँव में दर्ज है तो वह स्वयं इस प्रकरण में सहीं ढंग से जांच करेंगे वह भी संदेह के दायरे में है इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पिड़िता को न्याय देने का मांग किया गया इससे कोण्डागाँव जिला में महिलाओं को आत्मसम्मान प्राप्त होगा और महिलाएँ सुरक्षित महसूस करेंगी।
ज्ञापन देते हुए मोके पर अमन सागर के साथ इमरान खान, विकी चौधरी, सितम मलिक, ईशा सिंह ठाकुर, संदीप मेश्राम, दौलत नाग , विकास बघेल मौजूद रहे।