छत्तीसगढ़

अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा की तरफ से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। इसके बाद यादव महासभा ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा की तरफ से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। इसके बाद यादव महासभा ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

छत्तीसगढ़ युवा यादव समाज के प्रदेश महामंत्री लोकनाथ यादव ने बताया है कि यादव महासभा की ओबीसी आरक्षण में क्रीमीलेयर समाप्त करने, बेकलॉग सीटों को ओपन (जनरल) केटेगरी में नहीं बदलने और सिविल में से ओबीसी के कोटे की 89 सीटों का शीघ्र परिणाम घोषित करने की मांग शामिल हैं। 

इस अवसर पर बेमेतरा जिला से लोकनाथ यादव( युवा यादव महासभा प्रदेश महामंत्री ) प्रमोद गौसेवक( बेमेतरा जिला युवा यादव महासभा जिला अध्यक्ष )
नारद यादव ( युवा यादव महासभा जिला महामंत्री) संदिप यादव,अमित यादव ,तुलाराम यादव ,हेमा यादव, बिसहथ यादव , टोनू यादव मिथलेश यादव उपस्थित थे।

सबका  संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button