छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एचआरडी द्वारा पहली बार आयोजित सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स को भारी प्रतिसाद

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने सृजनशीलता और रचनाधर्मिता को बढ़ावा देने के लिए नित-नये प्रयास किए हैं। इन्हीं प्रयासों के मध्य संयंत्र में पहली बार सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स के आयोजन की परिकल्पना की गई है। जिससे युवा प्रबंधक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। कोविड काल में भी भिलाई इस्पात संयंत्र ने सृजनशीलता की संस्कृति को सपोषित करने हेतु अपने प्रयासों को जारी रखा है।

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अपने युवा कार्यपालकों को अपनी इनोवेटिव स्किल दिखाने के लिए सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स का पहली बार आयोजन किया है। इस हेतु सेल-बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा परिपत्र जारी कर किया गया था। इन्टीग्रेटेड स्टील प्लांट्स में इनोवेशन व क्रिएटिविटि के संस्कृति के विकास हेतु सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता हेतु संयंत्र के युवा प्रबंधकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। इस प्रतियोगिता में संयंत्र के 20 टीमों के कुल 53 युवा प्रबंधक भाग ले रहे हैं।

संयंत्र स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में, बीएसपी में प्रतियोगिता का विषय, सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा स्वयं तय किया गया है, मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग पर कोरोना का प्रभाव-एक ग्रहण है या चमकता हुआ अवसर थीम पर मौलिक रिसर्च पेपर मंगाए गए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में न्यूनतम 2 सदस्य और अधिकतम 3 सदस्य हो सकते हैं। चयन समिति द्वारा सर्वोच्च 3 टीमों का चयन उनके पेपर प्रेजेंटेशन व केस-स्टडी के समग्र मूल्यांकन से किया जायेगा। इस रिसर्च पेपर की शब्द सीमा 5000 शब्द रखा गया है।

इस प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों को समुचित मार्गदर्शन देने हेतु बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा विगत दिनों एक ऑनलाइन स्पेशल इन्टरेक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसे मानव संसाधन विकास विभाग के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक सौरभ सिन्हा ने ऑनलाइन संचालित किया। इस स्पेशल इन्टरेक्शन प्रोग्राम में इन टीमों को इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु गाइड करने के लिए बनाए गए सात मेंटर्स जिसमें बीएसपी के वर्तमान व पूर्व कार्यपालक शामिल हैं तथा सेल-चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स के पिछले विजेताओं तथा उनके मेंटर्स को शामिल किया गया है। इन सभी ने भाग लेने वाली टीमों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें मूल्यवान इनपुट प्रदान किया। सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स के तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में टीम के प्रत्येक सदस्य को 15000/- रुपये नकद तथा प्रमाणपत्र एवं विजेता का ट्रॉफी देकर स मानित किया जायेगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में टीम के प्रत्येक सदस्य को 10000/- रुपये नकद तथा प्रमाणपत्र एवं उप-विजेता का ट्रॉफी देकर स मानित किया जायेगा। वहीं तृतीय पुरस्कार प्राप्त टीम के प्रत्येक सदस्य को 5000/- रुपये नकद तथा प्रमाणपत्र देकर स मानित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button