कोरोना महामारी से लडऩे के लिए एसीसी जामुल प्रतिबद्ध

भिलाई। कोरोना महामारी से लडऩे के लिए एसीसी जामुल प्रतिबद्ध है। सुरक्षा, स्वच्छता और संकल्प ही कोरोना को समाप्त करने का सशक्त माध्यम है। कोरोना वायरस से अकेले लडऩा संभव नहीं है। इसके प्रकोप को कम करने के लिए हर एक व्यक्ति का दृढ़निश्चयी योगदान बहुत जरूरी है। जिला प्रशासन, दुर्ग के आह्वान पर एसीसी जामुल सीमेंट वक्र्स ने एसीसी प्रबंधक वैभव दीक्षित के दिशा-निर्देश एवं अनिल कुमार के मार्गदर्शन में एसीसी जामुल सीमेंट वक्र्स की ओर से श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भिलाई, दुर्ग में ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पाइप लाइन लगाने में सहयोग प्रदान किया है जिससे जिले के लोगों को कोरोना की लड़ाई में जित दिलाने में अहम् भूमिका निभा रहा है। इसके साथ-साथ आसपास के कम्युनिटी में कोरोना से बचाव को ले लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलती रही है और कोरोना से बचाव के लिए एसीसी जामुल स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अभी तक तीस हज़ार मास्क बनवाकर उसका वितरण भी कर चुकी है। जिससे समूह में जुड़े महिलाओं का इस संकट काल में जीवकोपार्जन के लिए सहयोग मिला है।