छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद बघेल ने संयंत्र प्रबंधन को कहा किसी को न किया जाए बेघर

बीएसपी प्रबंधन पर जताया नाराजगी,कहा असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये कब्जा कराये खाली

बीएसपी ने अनफिट आवास घोषित कर मकान खाली करने दिया सैकड़ों को नोटिस

कहा तत्काल करें मकान खाली खाली और जमा करे बिजली बकाया

भिलाई। सांसद विजय बघेल भिलाई टाउनफिप में अनफिट आवासों से बेदखल किए जा रहे लाइसेंसी रहवासियों के द्वारा बारिश के दिनों में घर से नही हटाने की मांग को लेकर किए जा रहे संघर्ष में साथ आ गए है। लाइसेसीं आवासधारकों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर सांसद विजय बघेल से उनके सेक्टर-5 स्थित निवास पहुंचकर मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

सांसद श्री बघेल ने बाल-बच्चों, बुजुर्गो तथा बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ पहुचे इन पीडि़तों की समस्या के बारे में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से तत्काल बात की है तथा व्यवस्थापन के बिना किसी को भी बेघर नही करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कमजोर से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पक्का आवास की सुविधा उपलब्ध करा रहे है। ऐसे में उनके लोकसभा क्षेत्र में किसी को भी बेघर होने नही दिया जायेगा।

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग ने सेक्टर-5 में कुछ आवासों का आबंटन निरस्त कर दिया गया है। अनफिट हो जाने के फलस्वरूप स्थितियों को देखते हुए प्रबंधन के द्वारा उक्त आवासों को रहने के आयोग्य घोषित किया गया है। अनफिट घोषित कर दिए जाने के बाद इन आवासों के लाइसेंस धारकों को आवास खाली करने तथा सभी बकाया बिलों का भुगतान तत्काल जमा करने को कहा गया है। ऐसे में इन आवासों के लाइसेंस धारकों के बेघर हो जाने का खतरा पैदा हो गया है। अभी बारिष के दिन है और इन पीडि़तों को यह भी समझ नही आ रहा है कि आवास खाली करने के बाद वे कहा जायेगें।

इन्ही दिक्कतों को लेकर इन आवासीय लाइसेंस धारकों ने अपनी समस्या से सांसद विजय बघेल को अवगत कराया। पीडि़तों ने बताया कि संयंत्र के नगर सेवा विभाग के द्वारा उन सभी को अचानक ही लाइसेंस निरस्त करने की नोटिस दी गई है। जिसमें उनके आवास को रहने के आयोग्य बताया गया है। पीडि़तों ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन में मानवता जैसी चीज नही रह गई है और उन सभी कों इस कोरोना काल के संकट के समय में  बेघर बार करने की साजिस की जा रही है। वे सभी कमजोर वर्ग के लोग है तथा तत्काल ही अपने लिए आवास क्रय करने अथवा किराया पर लेने में सक्षम नही है। वे सभी रोज कमाने खाने वाले है। इस तरह बेघर हो जाने से उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होने की आषंका है।

संासद विजय बघेल ने इन पीडि़तों के दर्द को समझते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दास गुप्ता से तत्काल बातचीत की तथा पीडितों के आवास का लाइसेंस रद्द किए जाने के बारे में वास्तविक स्थिति की जानकरी ली।

सांसद बघेल ने कहा है कि इन बारीष के दिनों और कोरोना काल कठिन परिस्थितियों में किसी को भी अचानक बेघर नही किया जाना चाहिए। आवास रहने के आयोग्य हो गए हो तो लाइसेंसियों को हटाने के पहले उनके  व्यवस्थापन की व्यवस्था की जानी चाहिए।

उन्होनें यह भी कहा है कि कोई भी बेघर नही होना चाहिए। सभी को रहने के लिए घर देने सह्रदयतापूर्वक निर्णय लिया जाना चाहिए। सांसद विजय बघेल ने तीखे शब्दों में कहा है कि भिलाई टाउनशिप के ढेर सारे आवास खाली पड़े है जिन पर अवैध तरीके से असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया हैं। कई स्थानों पर असामाजिक तत्व इन आवासों को किराये पर देकर अवैध रूप से किराया वसूल कर रहें है। उन्होंने नाराजगी जताई है कि संयंत्र प्रबंधन ने असामाजिक तत्वों से इन आवसों को  खाली कराने की कभी सुध नही ली है। जो सीधे-सादे लोग है और जिन्होंने पैसे देकर आवास लिया है उनको ही परेशान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button