कोरोना वायरस के समय गार्वेज कलेक्शन पर रोक क्यों
बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग का चल रहा है ये कैसा खेल
इस विभाग के स्टाफ के विरूद्ध विजिलेंस जांच के बाद भी आज तक लंबित
भिलाई। भिलाई-दुर्ग इन दिनों न केवल कोरोना महामारी की चपेट में है साथ ही डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं। टाउनशिप में साफ सफाई (गार्वेज कलेक्शन) की जिम्मेदारी पूर्व में जिस संस्थान के पास थी, उसके कारण सफाई व्यवस्था को निरंतर शिकायते मिलती रही है यहां तक बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग प्रमुख के साथ-साथ पूरे स्टाफ के विरूद्ध विजिलेंस जांच भी शुरू कर दी गई है जो आज पर्यन्त लंबित है।
कोविड-19 के कारण आटीओ से निर्धारित समय में टे्रक्टर ट्रालियों का पंजीकरण नही हो पा रहा है। पंजीयन हेतु विभाग प्रमुख द्वारा 28 अगस्त 20 क पंजीयन कराने का निर्देश दिया था लेकिन 24 अगस्त को ही एकाएक आधे से अधिक ट्रेक्टरों को गार्वेज कलेक्शन के पूर्व ही वापस कर दिया। दो दिनों तक यही स्थिति बनी रही। अनुराग इलेक्ट्रिकल्स जो नुआपाड़ा उड़ीसा की सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के अंतर्गत पंजीकृत संस्थान है जो केन्द्र सरकार के नियमों के अंतर्गत कार्य कर रहा है। वर्तमान मे यहां गार्वेज कलेक्शन से लेकर ट्रेक्टर चालक सहित 400 सफाई कर्मी कार्यरत है। इसे जनस्वास्थ्य विभाग अपने स्वार्थ के लिए अनदेखी कर रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग की इस तरह की कार्यवाही से घरों से कचरा एकत्रित नही होने से यदि किसी तरह की बिमारी फैलती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग की होगी। साफ – सफाई एवं कचरा संग्रहण में हम पूरी तरह सहयोग करने सदा तत्पर है।