गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के ग्राम धरहर ऐंठी में सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, शिक्षकों द्वारा बच्चों को दी जा रहीं है शिक्षा

– गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के ग्राम धरहर ऐंठी में सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, शिक्षकों द्वारा बच्चों को दी जा रहीं है शिक्षा
छत्तीसगढ़ के जिला गौरेला पेंण्ड्रा मरवाही के धरहर गांव के शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं के बच्चों को गांव के सामुदायिक भवन में पढ़ाया जा रहा है,
वैश्विक महमारी कोरोना वायरस को देखते हुए शासन आदेशानुसार बच्चों को विद्यालय से गांवो के सामुदायिक भवन में पढ़ाया जा रहा है, साथ ही शोसल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करते हुए बच्चों को बैठाकर, पाठ्यक्रमों के अनुसार पढ़ाया जा रहा है,
ग्राम पंचायत धरहर के अन्तर्गत पाँच विद्यालय हैं ,
1 शा.पूर्व.मा.शाला ऐंठी
2 शा.प्रा.शाला ऐंठी
3 शा. उ.मा.शाला धरहर
4 शा.प्रा.शाला धरहर
5. बापा स्कूल धरहर
जिनमें अध्ययनरत छात्रों को कई अलग-अलग विद्यालय के बच्चों को अलग अलग जगहों पर पढ़ाया जा रहा है, जिसमें भीड़ का माहौल उत्पन्न ना हो,जिसके कारण गांव के सामुदायिक भवनों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, शिक्षकों द्वारा बच्चों को अच्छे से पढ़ाया जा रहा हैं,
विद्यालय के शिक्षकों से बात करने पर उन्होंने कई प्रमुख बातें कहीं,,,,,,
शिक्षक रामरतन कैवर्त ने कहा कि —
इस कोरोना काल में बच्चों को शासन के आदेशानुसार ग्राम के सामुदायिक भवन को पाठशाला बनाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं ।
शिक्षिका वर्षाराज ने कहा कि —
बच्चों की पढ़ाई इस कोरोना वायरस महामारी बिमारी के कारण नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब बच्चों को गांव के सामुदायिक भवनों में पढ़ाकर उनके शिक्षा के कार्य को प्रारंभ किया गया हैं ।
शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को पढ़ाने में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होने दे रहें हैं, ग्राम पंचायत धरहर के ऐंठी स्कूल के बच्चों को शिक्षकों द्वारा अच्छे ढंग से शिक्षा दी जा रहीं है।
बच्चों को पाठशाला में पढ़ाने से पहले, स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए सेनीटाइजर का उपयोग भी किया जा रहा है ।