छत्तीसगढ़

श्री सुरभि गौ सेवा आश्रम एवं चिकित्सा के गौ सेवक के द्वारा आज एक बछड़े की जान बचाई गई

 

*श्री सुरभि गौ सेवा आश्रम एवं चिकित्सा के गौ सेवक के द्वारा आज एक बछड़े की जान बचाई गई*

आज सुबह शारदा मंदिर सिरगिट्टी के पास एक बछड़े का एक्सीडेंट हो गया था जिसकी सूचना आज गौ सेवक शिवम् अवस्थी जी को मिली फिर उन्होंने आसपास के व्यक्तियों की मदद लेकर उस बछड़े का इलाज कराया और गाड़ी के लिए निवेदन किया अंततः अपनी स्वयं की एक्टिवा गाड़ी के पीछे रखकर बछड़े को सिरगिट्टी स्थित गौशाला पहुंचाया और शिवम् अवस्थी ने कहां कि जितना आप इज्जत एक कुत्तों को देते हो ना थोड़ा गौ माता को भी दिया करो एक बार ऐसे कार्य करके देखो कितना अच्छा लगता है पर बहुत दुख कि बात है आज के जमाने में किसी से कोई इस तरह का कार्य नहीं होता उन्होंने बताया कि आज के इस कार्य में गौ सेवक गौरव यादव,प्रभात यादव जी ,मोहन अवस्थी,बड़े भैया राम लाल यादव जी का सहयोग प्राप्त हुआ उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया !

Related Articles

Back to top button