खास खबरछत्तीसगढ़

युवा कांग्रेस के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने श्री मुकेश जाट


संवाददाता जीवन यादव
कवर्धा छत्तीसगढ़ (सबका संदेश )मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी रेंगाखार कला में कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में मिटिंग सम्मेलन आहुत की गई
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महोदय जी आदरणीय प्रभाती मरकाम के सान्निध्य में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु श्री संतोष धरमगढ़े भेलवाटोला एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद हेतु श्री मुकेश जाट धवईपानी को सर्वसम्मति से नियुक्ति प्रदान की गई
साथ ही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कबीरधाम तानसेन चौधरी एवं दोनों ब्लाक अध्यक्षों को कमेटी के समस्त जनों द्वारा माल्यार्पण एवं गुलाल लगाकर स्वागत् किया गया बधाई एवं शुभकामनाएं पूरे जोश खरोश से दी गई
जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर श्री तानसेन चौधरी द्वारा आज यह पहला कार्यक्रम किया गया
अन्य ब्लाकों के अध्यक्षों का मनोनयन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के लिए जल्द होना है एवं जिला संगठन की कार्यकारिणी का गठन भी जल्द होना है
अपनी सक्रियता के नाम से जाने पहचाने वाले जिलाध्यक्ष से समूचे कबीरधाम को उम्मीद ,विश्वास है कि जैसा ब्लाक स्तरीय संगठन की जिम्मेदारी रही और खरे उतरे उसी तरह जिले की भी जिम्मेदारी निभाई जाए और उम्मीद भी पूरी है

Related Articles

Back to top button