छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित

दुर्ग। जिले के बोड़ेगांव, पटवारी हल्का नंबर 14, राजस्व निगम मंडल दुर्ग-1, अहिवारा वार्ड क्रमांक 8 टाउनशीप पटवारी हल्का नंबर 29, अहिवारा नंदनी टाउनशीप वार्ड क्रमांक 9, पटवारी हल्का नंबर 29, कोडिय़ा, पटवारी हल्का नंबर 27, राजस्व निगम मंडल अहिवारा, पतोरा पटवारी हल्का नंबर 26 राजस्व निगम मंडल सेलूद, बठेना पटवारी हल्का नंबर 36, राजस्व निगम मंडल पाटन, दुर्ग, सदर बाजार, ब्राम्हण पारा वार्ड 32, पटवारी हल्का नंबर 24, कुम्हारी वार्ड नंबर 1, पटवारी हल्का नंबर 53, अगार पटवारी हल्का नंबर 03, राजस्व निगम मंडल पेण्ड्रावन, तहसील धमधा, दुर्ग, शंकर नगर वार्ड नंबर 11, पचरी पारा वार्ड नंबर 28, उमरपोटी, पटवारी हल्का नंबर 42, राजस्व निगम मंडल उतई, ननक_ी, पटवारी हल्का नंबर 14, राजस्व निगम मंडल दुर्ग-1, अमलेश्वर पटवारी हल्का नंबर 05, राजस्व निगम मंडल अमलेश्वर तहसील पाटन, जिला दुर्ग में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।

Related Articles

Back to top button