निगम ने कराया शिक्षक नगर क्वाटर नं. सी/03 को कराया कब्जा मुक्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
निगम के दरोगा राजू को किया आबंटित कर सौपा
दुर्ग! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शिक्षक नगर स्थित निगम क्वाटर क्रं0 सी/03 को आज निगम अमले ने रिक्त कराकर निगम कर्मचारी दरोगा राजू सिंग को आबंटित कर दिया गया । कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा और उनकी टीम तथा बाजार विभाग से भुवन साहू व और अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नगर क्वाटंर क्रं0 सी/03 निगम कर्मचारी पी. कार्तिकम्मा को आबंटित था। पी. कार्तिकम्मा ने उक्त क्वाटर को किसी अन्य व्यक्ति के देख-रेख में छोड़ कर चले गये। राजू सिंग द्वारा उक्त रिक्त क्वाटर की मांग की गई । जिसके आधार पर आज उक्त क्वाटर के कब्जाधारी से क्वाटर को खाली कराकर पंचनामा बनाया गया। कार्यवाही के दौरान बाजार अधिकारी थानसिंग यादव, संजय मिश्रा, संतोष निषाद, चंद्रकान्त रगड़े, राजू सूर्या, राजेश डग्गर, यशवंत, राधेश्याम अन्य मौजूद थे।