छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जर्जर स्थिति का पूर्ववर्ती शहर सरकार जिम्मेदार-कोहले

शहर की जनता के लिए निरंतर कार्य कर रही है वर्तमान शहरी सरकार

दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट, शिवनाथ नदी इंटेकवेल में मोटर पंप एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। 24 एमएलडी प्लांट में भी नयी ट्रांफार्मर लगाया गया है जिसके रिचार्जिंग के लिए कम से कम 48 घंटे का समय लगता हैं । इन व्यवस्थाओं से अब मोटर पंप के कारण शहर में पानी की समस्या नहीं आयेगी । नगर निगम द्वारा शहर में जलप्रदाय निरंतर किया जा रहा है। शहर में जहॉ कहीं भी पानी की समस्या है उसे जल्द ठीक कर लिया जावेगा । उन्होनें कहा जब व्यवस्था का कोई कार्य किया जाता है तो थोड़ा समय लगता है, और समस्या भी होती है । जलप्रदाय के लिए होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

उक्ताशय की बातें आज जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने जलगृह विभाग में अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होनें कहा नेताप्रतिप़क्ष एवं विपक्षी आम जनता को बर्गलाना बंद करें। जिन कार्यो को अमृत मिशन योजना के तहत् पहले ही कर लिया जाना था उसके लिए आज कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा पूर्ववर्ती शहर सरकार के लापरवाही पूर्वक कार्य का नतीजा है जिसे वर्तमान शहर सरकार भुगत रही है। उन्होनें अपनी बात में बताया पूर्ववर्ती शहर सरकार के समय से ही 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट की स्थिति जर्जर हो गई थी। फिल्टर प्लांट का मोटर पंप नहीं बदला जा सका था, ट्रांसफार्मर बदली नहीं किया जा सके। पेनलबोर्ड के अलावा जलप्रदाय के अन्य कार्यो को भी नहीं किया गया था। परन्तु वर्तमान शहरी सरकार द्वारा पदस्थ होते ही 24 एमएलडी प्लांट के कार्यो को संज्ञान में लिया गया। और माननीय विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा प्लांट का निरीक्षक कर वहॉ के मोटर पंप और ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश दिये गये । शहर के आम नागरिकों को नियमित पानी बिना रुकावट मिलता रहे इसकी व्यवस्था की गई। उन्होनें कहा पूर्ववर्ती शहर सरकार ने जो समस्या पैदा करके गई है उसे ठीक करने में समय तो लगेगा ही। माननीय विधायक और महापौर की मंशा के अनुरुप आज 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पूरे के पूरे 6 मोटर पंप चालू हो गया है वहीं शिवनाथ नदी में स्थित 6 मोटर पंप चालू कर लिया गया है।  दोनों स्थानों पर दो-दो मोटर पंप स्टैण्डबाई रखा गया है।

उन्होनें कहा अमृत मिशन योजना आने के बाद भी पूर्ववर्ती शहर सरकार के समय पानी की किल्लत बनी हुई थी। परन्तु वे न ही मोटर पंप बदलने के कार्य कराये, ना ही ट्रांसफार्मर बदलवाये । जबकि पूर्ववर्ती शहरी सरकार ने योजना के कार्य का 50 प्रतिशत कार्य कराकर 75 प्रतिशत राशि का भुगतान एजेंसी को करा दिया । वे केवल पाइप लाईन बिछाने का कार्य ही करवा पाये थे। उन्होनें कहा पूर्ववर्ती शहरी सरकार के समय 6 में से चार पंप बंद थे, दो पंप ही चालू था इंटेकवेल में भी 6 के स्थान पर दो ही पंप चालू था। शहरी सरकार ने दोनों स्थानों में पूरे 6-6 मोटर पंप को सुधारा और चालू करवाये। हर बार ट्रांफार्मर जलने की समस्या बनी हुई थी जिससे पानी सप्लाई प्रभावित होती थी हमने एक ट्रांसफार्मर नये लगवाये हैं। उन्होनें कहा इंटकवेल में लगे दो ट्रांसफार्मर में से एक बंद पड़ा था एक ही चालू था जिसमें खराबी आने पर पानी की समस्या होती थी। हमारी शहरी सरकार के नेतृत्व में बंद ट्रांसफार्मर को चालू करने निविदा आमंत्रित किया गया है । इससे इंटकवेल में दो ट्रांसफार्मर की व्यवस्था होगी वहीं एक स्टेण्डबाई रहेगा।

उन्होनें कहा नगर निगम द्वारा फिल्टर प्लांट और इंटेकवेल के सभी 6 मोटर पंप को चालू कर लिया है । शहर के सभी घरों तक पानी पहुॅचाने पाइप लाईन बिछाने व नई टंकियों का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। और इसी कड़ी में निगम द्वारा इंटरकनेक्शन जोडऩे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button