छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला अस्पताल का दूर हुआ अंधकार,10 लाख की एलईडी से जगमगाया परिसर

दुर्ग। जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल जिला चिकित्सालय परिसर में प्रकाश व्यवस्था की कमी होने से मरीजों एवं उनके परिजनों को होने वाली असुविधा को दूर करने एवं शहर को रोशन करने की कड़ी जिसमें धमधा रोड, पुराना बस स्टैंड, तकिया पारा, पक़दमनाभपुर, ठगड़ा बांध, नया बस स्टैंड के बाद विधायक अरुण वोरा की विधायक निधि की 10 लाख की राशि खर्च कर 10 नग विद्युतपोल लगाकर 70 वाट की एलईडी लाइट से सड़क को जगमग कर विधिवत स्विच ऑन कर लोकार्पण किया गया है। जिससे मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर आपात चिकित्सा द्वार एवं ओपीडी तक प्रकाश व्यवस्था की मांग डॉक्टरों, स्टॉफ एवं आम जनता द्वारा लगातार की जा रही थी जिसपर अंधेरे से मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाते हुए वोरा ने कहा कि स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए जिले भर से सैकड़ों लोगों का आवागमन परिसर में बना रहता है। अब अंधेरे के भय से मुक्ति मिलेगी अस्पताल के साथ ही शीतला मंदिर प्रांगण, जेल तिराहा, नानी नाना पार्क रोड को भी जल्द ही रोशन किया जाएगा। आने वाले समय में शहर के रिक्त पोलों में एलईडी लगाने राशि लाई जाएगी जिससे निगम क्षेत्र में कई क्षेत्रों से अंधेरा दूर होगा। लोकार्पण के अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजेश शर्मा, नंदू महोबिया,विजयंत पटेल, हेमू तिवारी सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button