प्लेट मिल में इस्पात सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में इस्पात सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसके अन्तर्गत कार्मिकों को सुरक्षा के प्रति जागृत करने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग तरह के आयोजन किये गये। महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ सुरेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में इस कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक प्लेट मिल एम एम गद्रे ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उप महाप्रबंधक सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग व्ही के श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर विभाग के उप महाप्रबंधक जे के सेठी एवं श्री प्रमोद कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा ठेका श्रमिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुरक्षा नाटक छोटी सी भूल का मंचन किया गया एवं विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया और उसके विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। जहाँ नाटक का निर्देशन व लेखन सज्जाद हुसैन प्रचालन ने किया, वहीं इस टीम के अन्य सदस्य पंकज मेहता विद्युत, बी पी सेन (विद्युत),ए के खोब्रागड़े (विद्युत), श्रीमती नीता सरवरे (कार्मिक विभाग), दुर्गा दयाल, बैसाखु यादव एवं श्री धनंजय गुप्ता ठेका श्रमिक ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
नाटक का संदेश था सुरक्षा अपनाओ और अपने कार्यक्षेत्र के खतरों को पहचानिये, उपयोगी उपकरणों की मानकता जाँचिए और स्वयं और सहकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के पश्चात् कार्य प्रारंभ करने इसे अपने दिल में बसाओ।
उल्लेखनीय है कि महाप्रबंधक प्लेट मिल एम एम गद्रे ने बतौर मुख्य अतिथि प्लेट मिल प्रवेश द्वार पर सुरक्षा ध्वजारोहण कर एवं सुरक्षा रैली को झंडी दिखाकर कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इसके बाद प्रतिदिन दोनों पालियों में अलग-अलग कार्यक्रम के तहत फुल बाडी हार्नेस, सुरक्षा वाद-विवाद, निबंध, काव्यपाठ, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थी। इसके अलावा अग्निशमन सेवाएँ विभाग द्वारा अग्निशामक उपकरणों का प्रदर्शन, मटेरियल हैंडलिंग, गैस सेफ्टी, रोड सेफ्टी, ठेका श्रमिक सुरक्षा, प्राथमिक उपचार आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई थी।
कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी प्लेट मिल एस के वर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक प्लेट मिल आर के बिसारे ने किया।