सार्थक कदम, कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-10 में स्थित सार्थक कदम कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का प्रथम वार्षिक उत्सव का आयेाजन किया गया। आपको बता दें कि सार्थक कदम, संस्थान मानसिक दिव्याँग बच्चों को उनके बौद्धिक, सामाजिक विकास और स्वावलम्बन के लिये नियमित रूप से प्रशिक्षण देती है। संस्था ने पिछले वर्ष सेक्टर-10, भिलाई स्थित अपने संस्था परिसर में इन बच्चों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र खोला था। इस वार्षिक उत्सव समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए के रथ ने बतौर मुख्य अतिथि गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर महाप्रबंधक रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल सेनगुप्ता, महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस-8 तापस दासगुप्ता, उप महाप्रबंधक नगर सेवाएँ-सिविल एम देशपाण्डे, उप महाप्रबंधक सीएसआर सौरभ सिन्हा सहित सरोज स्टूडियो के जी एम अरूण कुमार, बालाजी कैटरर्स संदीप गुप्ता, प्रगति महिला समिति, रिसाली, चेतना समिति हुडको एवं प्रशांत टावरी दिनेश वस्त्र भंडार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व बीएसपी के सीईओ श्री रथ ने अपने सम्बोधन में अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षण केन्द्र के विद्यार्थियों की सराहना करते हुए प्रमाणपत्र वितरित किया। उन्होंने जानकारी दी कि राउरकेला में भी इस तरह की संस्था में वह स्वयं शिरकत कर चुके हैं। सीईओ ने सार्थक कदम संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस क्षेत्र में अत्यंत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित श्रीमती रथ ने संस्था के बच्चों का परिचय प्राप्त कर उनसे बातचीत की। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रशिक्षण केन्द्र परिसर का भ्रमण किया।
समारोह में संस्था के बच्चों के लिए फैंसी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें संचय जावड़ेकर एवं सृष्टि गोलन ने सब्जी विक्रेता की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सुबोध द्विवेदी ने स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो धर्मसभा में दिये गये भाषण को स्वामीजी की ही वेशभूषा में प्रस्तुत किया। बालिका अदिति एवं आदित्य दासगुप्ता ने बेहतरीन गायन प्रस्तुत किया। इसके अलावा भव्या सोनी, अपूर्व श्रीवास्तव, हर्षल शुक्ला, रूचिता राउत, अभिनव दाम, शिवम श्रीवास्तव, श्रीकांत, गौरव सिंह राठौर ने लयबद्ध योगा प्रस्तुत की। वहीं बालिका सृष्टि गोलन ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की सचिव श्रीमती अंजू कुर्म ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्या श्रीमती वाणीश्री, श्रीमती व्ही अनुराधा एवं संस्था के कोषाध्यक्ष श्री व्ही मुरली मोहन ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संस्था के बच्चे और उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।