छत्तीसगढ़

सुखी जीवन के लिए चुनाव करें सकारात्मक व्यक्ति-ज्योतिष

*सुखी जीवन के लिए चुनाव करें सकारात्मक व्यक्ति-ज्योतिष*
यदि आप सुख से जीना चाहते हों, तो अनुकूल व्यक्तियों का चुनाव करें।
दुखी होना कौन चाहता है? कोई भी नहीं। सभी लोग सुख प्राप्त करना चाहते हैं। छोटा सा जीवन है, इसे अच्छी प्रकार से जीएँ।
कुछ लोग, जो आपके जीवन में विष घोलते हैं, आपकी योग्यता को ठीक प्रकार से समझते नहीं। आपकी बातों का छल कपट से खंडन करते हैं। मन में आपके प्रति द्वेष रखते हैं। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते हैं। पीठ पीछे आपकी निंदा चुगली करते हैं। यदि आप ऐसे लोगों के साथ रहेंगे, तो जीवन भर दुखी रहेंगे। इसलिए जो लोग अधिकतर इस प्रकार के काम करते हैं, और सदा ही आप को दुख देने की बात सोचते हैं, ऐसे लोगों से बचकर रहें। उनसे कुछ दूरी बना कर रहें।
अब जीवन में कुछ लोग आपको ऐसे भी मिलेंगे, जिनका स्वभाव अच्छा है। जो सरल व्यक्तित्व के हैं. ईमानदार हैं। परोपकारी स्वभाव के हैं। नम्र हैं। न्यायप्रिय हैं। आपकी योग्यता को ठीक-ठीक समझते हैं। बुद्धिमान हैं। धार्मिक हैं। सदाचारी और चरित्रवान भी हैं। ऐसे लोगों को पहचानें, और उनके साथ अपना जीवन बिताएं।
यूँ तो कोई भी व्यक्ति 100 प्रतिशत गुणवान आपको नहीं मिलेगा। और 100 प्रतिशत दुष्ट भी नहीं मिलेगा। व्यक्ति में गुण और दोष दोनों ही होते हैं। फिर भी हम यह कहना चाहते हैं कि जिस व्यक्ति में ऊपर बताए छल कपट पक्षपात अन्याय आदि दोष अधिक हों, उससे बचकर रहें, थोड़ा दूर रहें। अन्यथा वह आपको कदम कदम पर परेशान करेगा और आपका जीवन दूभर हो जाएगा। और जिस व्यक्ति में गुण अधिक हों, ऐसे व्यक्ति के साथ अपना जीवन बिताएँ। ऐसा व्यक्ति आपको सुख अधिक देगा। और जो थोड़े बहुत दोष उसमें हों, उतने दोषों को सहन करें। इस संसार में सुखपूर्वक जीवन जीने का यही सबसे अच्छा उपाय है।
100 प्रतिशत सुख शांति तो केवल मोक्ष में ही मिलेगी, संसार में कहीं नहीं है।

ज्योतिष कुमार सबका संदेश डॉट कॉम

Related Articles

Back to top button