कोंडागांव। दिनांक 28.06.2020 को प्रार्थी उमाषंकर मिश्रा निवासी कोण्डागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि कोण्डागांव साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पैंट के जेब में रखे मोबाईल को चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 242/2020 धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अन्नत कुमार साहू के मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव कपिल चन्द्रा के नेतृत्व में सायबर सेल के माध्यम से चोरी हुई मोबाईल को डिटेल निकालने पर उक्त मोबाईल ग्राम भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुन्द में एक्टिव पाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार उप निरीक्षक केषरवानी के नेतृत्व टीम रवाना कर स्थानीय पुलिस की मदद से मोबाईल धारक को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम नारद मण्डावी पिता मुरली राम मण्डावी उम्र 22 वर्ष निवासी भीमखोज खल्लारी महासमुन्द का होना बताया एवं उक्त घटना उसके द्वारा किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निषानदेही पर चोरी किया गया मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है भविष्य में और भी चोरी का खुलासा होने की संभावना है। आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि मजुमदार, आरक्षक बीजू यादव तथा सायबर सेल से लूमन सिंह भण्डारी एवं जितेन्द्र मरकाम का सराहनीय योगदान रहा है।