सामान्य, पुलिस और व्यय आर्ब्जवर ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की ली बैठक

कवर्धा, 20 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त सामान्य आर्ब्जवर श्री अजय कुमार गुप्ता (सिनियर आईएएस), पुलिस आर्ब्जवर श्री राजेश खुराना (आईपीएस) और व्यय आर्ब्जवर श्री वेंकन्ना तेजावथ (आईआरएस) कवर्धा पहुंच चुके है। सामान्य, पुलिस और व्यय आर्ब्जवर ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। सामान्य आर्ब्जवर श्री गुप्ता ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों के रूट चार्ट, रवाना स्थल, सामाग्री वितरण, स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल की तैयारियों की जानकारी ली। पुलिस आर्ब्जवर श्री खुराना ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए मिलने वाली फोर्स की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बैठक में सभी आर्ब्जवर को कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के लिए आयोग के अनुपालन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ श्री चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल उपस्थित थे।
सामान्य आर्ब्जवर श्री अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मतदान केन्द्रों में वीडियोग्राफी के लिए पावर बैकअप व्यवस्था रखे। परिसर में मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए भी जगह होना चाहिए। मतदान दिवस में मौसम की स्थिति की जानकारी पहले से प्राप्त करे, जिसके आधार पर वनांचल क्षेत्रों में पहुंचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था बना कर चले। पुलिस आर्ब्जवर श्री राजेश खुराना ने सुरक्षा व्यवस्था और अंतरराज्यीय सीमा के चेक पोस्ट के लिए आवश्यक निर्देश दिए। व्यय आर्ब्जवर श्री वेंकन्ना तेजावथ ने एसएसटी और एफएसटी टीम की वाहनों में जीपीएस सिस्टम के संबंध में निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया की मध्यप्रदेश राज्य के तीन जिले डिंडौरी, बालाघाट और मंडला कबीरधाम जिले के सीमा से जुड़े हुए है। वहां से कबीरधाम जिला में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग अंर्तराज्जीय सीमा पर चेकपोस्ट बनाया गया है। जहां पर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और 72 कवर्धा के मतदान केन्द्र के व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने क्रिटीकल मतदान केन्द्र, पिंक बुथ और मॉडल मतदान केन्द्र के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 803 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 47 हजार 549 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008.92 है।उन्होंने बताया कि दोनो विधानसभा के 450 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक मतदाता डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सहमति दी है। उन्होंने बताया कि प्रथम रेंडमाईजेशन भी किया जा चुका है। मतदान दिवस के दिन वनांचल क्षेत्र और अधिक दूरी वाले मतदान केन्द्रों के मतदान दल को पहले रवाना किया जाएगा। जिसे समय पर पहुंचा जा सके। इसके साथ उन्होंने मतदान केन्द्रों के ब्राडकांस्टिंग के संबंध में बताया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ौ, रिटर्निंग ऑफिसर कवर्धा श्री पीसी कोरी, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, बोड़ला एसडीएम श्री अनुपम टाप्पो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो/01
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन आर्ब्जवर कबीरधाम जिला पहुंचे
सामान्य आब्जर्वर, पुलिस आब्जर्वर और व्यय आब्जर्वर का संपर्क नम्बर आम नागरिक, राजनीति दलों के लिए जारी
कवर्धा, 20 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 71 पंडरिया और 72 कवर्धा के लिए नियुक्त सामान्य आर्ब्जवर श्री अजय कुमार गुप्ता, पुलिस आर्ब्जवर श्री राजेश खुराना और व्यय आर्ब्जवर श्री वेंकन्ना तेजावथ ने अपना संपर्क नंबर आम नागरिक, राजनीति दलों के लिए जारी किया है। साथ ही आर्ब्जवर से मिलने का समय सुबह 10 बजे से 11 तक निर्धारित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 71 पंडरिया और 72 कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अजय कुमार गुप्ता को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो सर्किट हाउस कवर्धा के छीरपानी कक्ष में रहेंगे। इनका मोबाईल नंबर 7587016530 है। श्री राजेश खुराना को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो सर्किट हाउस कवर्धा के सरोदादादर कक्ष में रहेंगे। इनका मोबाईल नंबर 7587016529 है। श्री वेंकन्ना तेजावथ को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो पुराना सर्किट हाउस कवर्धा के ई-01 कक्ष में रहेंगे। इनका मोबाईल नंबर 7587016481 है।