एक सप्ताह बाद खुला भिलाई तीन चरोदा निगम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/aplication-counter.jpg)
कोरोना पॉजेटिव मिलने से एक सप्ताह के लिए बंद किया गया था निगम
निगम में आज कामकाज के दौरान दिखा कोरोना संक्रमण का डर
भिलाई। भिलाई तीन चरोदा नगर निगम में पिछले सप्ताह एक दर्जन कोरोना के पॉजेटिव कर्मचारी मिलने के बाद भिलाई तीन निगम कार्यालय को बंद कर दिया गया था जिसे आज पुन: खोला गया। आज निगम खुलने के बाद यहा का नजारा आज बदला-बदला सा रहा। कामाज के दौरान अधिकारी और कर्मचारियों के चेहरे पर कोरोना संक्रमण की आशंकाएं रह-रह कर उभरती दिखी। सप्ताह भर बाद निगम कार्यालय खुलने पर पहुंचे कर्मचारी एक-दूसरे को सशंकित नजरों से देख रहे थे। निगम कार्यालय में जनता के प्रवेश पर लगाई गई रोक अभी कुछ दिन और बरकरार रहेगी।
लगभग दर्जन भर कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद 17 अगस्त से भिलाई-चरोदा निगम कार्यालय में कामकाज बंद हो गया था। अभी संक्रमित मरीजो का अस्पताल में इलाज चल रहा है और रैपिड एंटीजन टेस्ट से नये संक्रमित मरीज नहीं मिलने के बाद आज से निगम कार्यालय में पुन: कामकाज शुरू हो गया है। लेकिन आम जनता के लिए अभी भी निगम कार्यालय के दरवाजे बंद रहेंगे।
एक सप्ताह भर के बाद आज कार्यस्थल पहुंचे निगम के कार्यालयीन अधिकारी व कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण को लेकर चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा था। एक ही चेम्बर में बैठकर विभागी कामकाज को संपादित करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के बीच फाईलों के आदान प्रदान के दौरान भी संशय जनक स्थिति देखने को मिली। अनेक कर्मचारी कार्यालय में ऐसे भी दिखे जैसे उन्हें जबरदस्ती उनकी इच्छा के विपरीत काम करने को कहा जा रहा है।
दरअसल 14 से 17 अगस्त के बीच महज 4 दिनों के भीतर ही निगम के डाटा सेंटर में काम करने वाले दर्जन भर प्लेसमेंट कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गए। इससे नियमित कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया। अंतत: पहले तो आम जनता के लिए कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी गई फिर कर्मचारियों में पनप रहे आक्रोश को देख कामकाज को भी बंद करवा दिया गया। इसके बाद निगम के सभी कर्र्मचारियों का कोरोना जांच किया गया। संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा न होने पर आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने आज से पुन: कार्यालय शुरू करने का निर्देश एक दिन पहले ही दे दिया था।
मिले थे दर्जन भर संक्रमित मरीज
इसे संयोग कहे या फिर कुछ और कि भिलाई-चरोदा निगम के जितने भी कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वे सभी के सभी डाटा सेंटर में काम करने वाले प्लेसमेट कर्मी है। पहला मामला 14 अगस्त को सामने आया और देखते-देखते 17 अगस्त तक ही संक्रमिक मरीजों का आंकड़ा एक दर्जन अर्थात 12 तक जा पहुंचा। इस बीच प्रतिदिन 30 से 40 कर्मचारियों को सूचीबद्ध करते हुए जांच की जाती रही। लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों में भय का माहौल बना रहा और कार्यालयीन कामकाज चलते रहने से आक्रोश भी पनपने लगा था।
आवेदन के लिए बनाया काउंटर
आयुक्त के निर्देश पर निगम कार्यालय में आम जनता का प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। लेकिन इस दौरान किसी भी प्रकार के शिकायत या आवेदन लेने के लिए विशेष काउंटर बनाया गया है। जनसंपक अधिकारी राजू वर्मा ने बताया कि निगम संबंधी कामकाज को लेकर किसी भी तरह का आवेदन पत्र आम नागरिक अपने मोबाइल नंबर के साथ काउंटर में जमा करा सकते हैं। बाद में दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन करके कार्यवाही से अवगत करा दिया जाएगा।
डर के मारे अपने ही टेबल पर किये लंच
सप्ताह भर बाद निगम कार्यालय में कामकाज शुरू होने के साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से दिशा निर्देश जारी किया गया। इसके तहत कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे समूह के बजाय अपने ही टेबल पर अकेले में लंच करें। निगम परिसर में पान, गुटखा, तम्बाखू खाने पर भी कर्मचारियों के लिए रोक हेगी। वहीं किसी भी कर्मचारी को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत होने पर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-3 जाकर जांच कराने के आदेश देकर उलंघन किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।