एक्सीडेंट: नेशनल हाईवे 30 चिल्फी से 7 किलोमीटर दूर बोड़ला मार्ग घाटी में अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया
संवाददाता जीवन यादव
चिल्फीघाटी । (सबका संदेश) नेशनल हाईवे 30 चिल्फी से 7 किलोमीटर दूर बोड़ला मार्ग घाटी में अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया और इस घटना में दाया पैर फैक्चर हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची डॉयल 112 की के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक ईलाज किया घायल युवक की स्थिति को देखते हुए108 एंबुलेंस को बुलाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वह बोड़ला रेफर किया गया मिली जानकारी के अनुसार आप बता दें कि घायल बाईक सवार युवक धरम सिंह पिता धनु सिंह जाति गौड़ उम्र 38 वर्ष ग्राम नेवसा बेबसा थाना मोतीनाला जिला मंडला मध्य प्रदेश निवासी बताया जा रहा है जो मछली का व्यवसाय करता है और आज भी सोमवार को बोलना कि छीरपानी बांध से मछली लेकर अपने गांव जा रहा था कि चिल्फी से 7 किलोमीटर दूर घाटी में अज्ञात वाहन टक्कर मार दी जिससे बाईक मे रखा मछली सड़क पर बिखर गया और उसे भी राहगीरों ने नहीं बख्शा और जो जितना पाया वह ले गया समाचार लिखे जाने तक चिल्फी थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है