कोरोनाकाल में लोगो के प्रति कुम्हारी पालिका की संवेदना शून्य : निश्चय बाजपेयी
उचित व्यवस्थापन हेतु पार्षद निश्चय के नेतृत्व में पचास लोगों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
भिलाई। कुम्हारी नगर पालिका वार्ड 9 के पार्षद व किसान पुत्र निश्चय बाजपेयी आज 50 से अधिक संख्या में स्लम क्षेत्र मे काम करने वाले मजदूरों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जो कुम्हारी के वार्ड 24 के झुग्गी झोपडी में निवास करते है, दरअसल पालिका द्वारा 14 अगस्त थमाए गए नोटिस से ये सभी श्रमिक परिवार परेशांन है । नोटिस के माध्यम से पालिका ने इनको ये सूचना दी है कि वो अपना झोपड़ी हटा ले नही तो नगर पालिका द्वारा तोडफ़ोड़ की कार्यवाही जायेगी । जिसको लेकर श्री बाजपेयी ने कहा कि कोविड-19 और लॉकडाउन के इस संकट की घड़ी में जहा सभी तबके के लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे है, वही पालिका द्वारा दिये गये नोटिस ने संवेदनशीलता की सारी हदे पार कर दी है, पालिका में अब मानवता नाम की चीज ही नहीं बची है । निश्चय बाजपेयी के नेतृत्व में प्रभावित होने वाले 50 लोगों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इन्हें बेदखल ओैर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही से बचाया जाये और इनके उचित व्यवस्थापन की व्यवस्था कि जाए । चूंकि कुछ माह पूर्व पालिका द्वारा यहां के रहवासियों का सर्वे भी किया जा चुका है, ये सभी परिवार शासन प्रशासन के मापदण्डों के तहत आवास चाहते है, और जो भी प्रशासनिक शुल्क है, उसे भी चुकाने को तैयार है।