विवाह कार्य से जुड़े व्यवसायियों ने व्यवसाय संचालन की मांगी अनुमति
लॉकडाउन में पिछले 5 माह से बंद पड़ा है व्यवसाय, शासन- प्रशासन की
उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ रैली निकालकर जताया आक्रोश
दुर्ग । कोरोना संकटकाल में लॉकडाउन के चलते पिछले 5 माह से बंद पड़े, टेंट हाउस ,लाईट, केटरिंग, इवेंट, साउंड, धुमाल, बैंड पार्टी के व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा । ये व्यवसायी शासन-प्रशासन की उपेक्षापूर्ण नीति के विरोध में शहर में रैली कटे हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और व्यवसाय संचालन की अनुमति देने समेत अन्य मांगों पर अपनी आवाज बुलंद की । इस दौरान व्यवसायियों द्वारा जिला प्रशासन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया । व्यवसायियों की मांगों में उक्त सभी व्यवसाय को संचालन की अनुमति देने, वैवाहिक कार्यक्रम में 4 से 5 सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति, व्यवसाय में उपयोग आने वाली सभी वाहनों को लॉकडाउन की अवधि में फिटनेस व इंश्योरेंस में छूट, संस्थानों के बिजली बिल में छुट, होटल, मैरिज पैलेस, भवन के संपत्ति कर में छूट, भविष्य में लॉकडाउन की अवधि में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक व्यवसाय संचालन की छूट के अलावा सामानों के परिवहन में छूट, उक्त व्यवसाय को इंडस्ट्रीज मानते हुए कम से कम एक वर्ष तक ब्याज रहित लोन देने मांगे शामिल है । यह प्रदर्शन दुर्ग-भिलाई टेंट, लाईट, कैटरिंग, इवेंट, साउंड, धुमाल, बैंड पार्टी एसोसिएशन के बैनर तले किया गया। जिसका नेतृत्व वेलकम किराया भंडार के संचालक सुरजीत सिंह सलूजा ने किया । श्री सलूजा ने प्रशासन को अपनी मांगों पर ध्यनाकर्षित करवाते हुए कहा कि इन व्यवसायियों का व्यापार पिछले 5 माह से बंद पड़ा हुआ है। जिससे व्यवसायियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई, साथ ही इस व्यवसाय से जुड़े करीब 10 हजार कर्मचारी बेरोजगार हो गए है। जिससे परिवार की रोजमर्रा की आवश्यकता को पूरा करना अब मुश्किल हो गया है। इन व्यवसाय के बगैर छोटे-बड़े आयोजनों की कल्पना नही की जा सकती है। ये व्यवसायी लोगों के सभी कार्यक्रमों में सहयोगी के रुप में खड़े होते है। जो वर्तमान में आर्थिक संकट से परेशान है, लेकिन इस ओर शासन- प्रशासन का ध्यान नहीं है, जो न्यायोचित नहीं है। शासन-प्रशासन को इन व्यवसायियों को व्यवसाय संचालन की अनुमति एवं अन्य मांगों को पूरा कर इन्हे राहत प्रदान करने की आवश्यकता है। रैली में कांफ्रेडेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के जिलाध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा के अलावा एसोशिएशन के प्रवीण भूतड़ा, बंटी जलाराम, जतीन नभवानी,मनोज गुप्ता,मनराखन शर्मा, मुकेश आड़तिया, संजय रुंगटा, महेश यादव, विनयबाफना, सुरेश गुप्ता, चेतन जैन व अन्य व्यवसायी बड़ी संख्या में शामिल हुए।